Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 23 जुलाई (हि.स.)। पीडीए कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पद पर अशोक अग्रवाल विजयी घोषित किए गए। यह चुनाव प्राधिकरण के सभागार में बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। यह जानकारी पीडीए मीडिया प्रभारी ने दी।
पीडीए प्रयागराज कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी चुनाव के तहत बुधवार को अध्यक्ष के पद पर 140 मत पाकर अशोक अग्रवाल विजयी घोषित किए गए। जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी रहे कुंवर आनंद को 131 मत एवं दौलत राम पाल को 24 मिले। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 174 मत पाकर शिव चरण पाल विजयी घोषित हुए। जबकि प्रतिद्वंद्वी रहे मनोज कुमार मिश्र को 124 मत प्राप्त हुए।
इसी क्रम में प्रथम उपाध्यक्ष के पद पर मनीष कुमार 205 मत पाकर निर्वाचित हुए, द्वितीय उपाध्यक्ष 170 मत पाकर छवि कुमार शर्मा निर्वाचित हुए। इसी तरह महामंत्री के पद पर विजय शंकर शुक्ला 172 मत पाकर निर्वाचित हुए। लेखा परीक्षक के पद पर 184 मत पाकर रमेश यादव, प्रवेश कुमार वर्मा संयुक्त मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। 165 मत पाकर धर्मेन्द्र कुमार मौर्य संगठन मंत्री चुने गए। कोषाध्यक्ष के पद पर 138 मत पाकर दिनेश कुमार तथा प्रचार मंत्री के पद पर पुरूषोत्तम पाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल