Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नशीली एवं नकली दवाओं की नहीं होनी चाहिए बिक्री,मनोयोग के साथ काम करें जिम्मेदार अधिकारी
प्रयागराज, 23 जुलाई (हि.स.)। होम्योपैथी कॉलेज में स्मार्ट क्लास बनाये जाय। चिकित्सालय के लिए जिला प्रशासन जमीन उपलब्ध कराए। नशीली एवं नकली दवाओं की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसे रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी जमीन पर उतरकर काम करें। यह बात बुधवार को अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रयागराज सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते हुए आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कही।
उन्होंने निर्माण संबंधी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने होम्योपैथी कॉलेज में स्मार्ट क्लास बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने चिकित्सालयों के लिए आवश्यक जमीन को जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराने जाने एवं उपलब्ध जमीन जो कि अभी तक विभाग के नाम नहीं हुयी है, उसके नामांतरण की कार्यवाही शीघ्रता से कराए जाने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि होम्योपैथी कॉलेज में कक्षाओं के संचालन में यदि पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता नहीं हैं तो रिक्त पदों पर जब तक स्थायी नियुक्ति हेतु प्रक्रिया चल रही हैं तब तक संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के अनुबंध को बढ़ा दिया जाए। यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों को भी संविदा पर नियुक्ति किया जाये। संस्थानों में उपलब्ध सभी संसाधनों का शत प्रतिशत उपयोग करते हुए उन्हें और बढ़ाए जाने के लिए प्रयास किया जाय। साथ ही खाद्य सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी कावड़ मार्गों पर नियमानुसार आवश्यक प्रबंध किए जाने के लिए कहा है।
बैठक में उपस्थित ड्रग्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों से नकली दवाओं के विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार एवं अनुचित प्रयोग पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग करने एवं पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल