स्टालिन की तबीयत में सुधार, चक्कर आने के बाद अस्पताल में हुए भर्ती
Tamil Nadu CM Recovering Well After Experiencing Mild Giddiness


चेन्नई, 22 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को सुबह सैर के दौरान हल्के चक्कर आने के बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दूसरे दिन उनकी तबीयत में काफी सुधार है।

मुख्यमंत्री स्टालिन के कार्यालय ने एक्स हैंडल पर अपडेट देते हुए कहा, अस्पताल में रहते हुए भी सरकारी कर्तव्यों का पालन कर रहा हूँ।

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के अनुसार, मुख्यमंत्री की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें तीन दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है। स्टालिन अस्पताल में रहने के दौरान भी अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखेंगे।

एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी सहित राज्य के तमाम नेताओं ने स्टालिन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी