Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 02 जुलाई (हि.स.)। चुंचुड़ा के टाउन गार्ड रोड स्थित एक निजी बैंक के सामने से बुधवार सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों का दावा है कि मंगलवार रात से ही युवक उसी स्थिति में वहां पड़ा हुआ था। बुधवार सुबह जब राहगीरों ने उसे उसी जगह पर बेसुध अवस्था में देखा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत चुंचुड़ा थाने को इसकी सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इमामबाड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक स्थानीय एक मिठाई की दुकान में काम करता था, लेकिन हाल ही में उसकी नौकरी चली गई थी। दुकान के एक कर्मचारी रमेश चौधरी ने बताया कि युवक का नाम आकाश था। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही वह फिर से दुकान पर काम मांगने आया था, लेकिन शराब की लत के कारण उसे पहले ही काम से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि वह दिनभर नशे में रहता था और पहले भी कई मिठाई की दुकानों में काम कर चुका है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार शाम को आकाश कुछ लोगों से पैसे उधार मांगते हुए देखा गया था। देर रात उसे नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ भी देखा गया था। पहले लोगों को लगा कि वह नशे में है और खुद उठ जाएगा, लेकिन जब सुबह तक वह नहीं उठा, तो शक होने पर पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय