Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व मेदिनीपुर, 2 जुलाई (हि.स.)।
पूर्व मेदिनीपुर जिले में महिषादल थाना अंतर्गत के गाड़ूघाटा इलाके में मंगलवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दिया-मेदिनीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 116 पर नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक अनियंत्रित डम्पर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके बाद पुलिस की गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकराकर सड़क किनारे स्थित जलाशय में जा गिरी। इस हादसे में महिषादल थाने के एसआई जयंत घोषाल और एक अन्य पुलिसकर्मी शेख सहाना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में तमलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद डम्पर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर नंदकुमार थाने की पुलिस ने डम्पर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित चालक नशे में था या नहीं।
वहीं घटना की खबर मिलते ही पूर्व मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय