Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 2 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम की टीम द्वारा शर में सिंगल यूज प्लास्टिक व सिंगल यूज पॉलीथीन पर रोक के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है। बुधवार को सचिव राहुल सैनी के नेतृत्व में टीम ने नई सब्जी मंडी में चेकिंग के दौरान लगभग 18 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलीथीन जब्त किया गया। इस दौरान एएसआई राहुल सैनी, पुलिस की टीम सहित नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।नई सब्जी मंडी के अंदर लगभग पांच स्थानों से सिंगल यूज पॉलीथिन जब्त किया गया। इस दौरान सचिव राहुल सैनी ने रेहड़ी संचालकों तथा फल व सब्जी विक्रताओं को सिंगल यूज पॉलीथीन के बारे में जानकारी देते हुए इसके प्रयोग न करने की अपील है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलीथीन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने दुकानदारों व आमजन को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक हैं। ऐसे प्लास्टिक न तो डिकंपोज होते हैं और जलाने पर हानिकारक धुंआ निकलता हैं जो पर्यावरण और इंसानों, जानवरों और पेड़-पौधों की सेहत के लिए खतरनाक होते हैं, इसके अलावा सिंगल यूज पॉलीथीन का कचरा बारिश के पानी को जमीन के नीचे जाने से रोकता हैं, जिससे ग्रांउड वॉटर लेवल में कमी आती हैं। अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने दुकानदारों से अपील की वे 120 माईक्रोन से कम के पॉली बैग का प्रयोग न करें। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों, रेहड़ी संचालक, फल-सब्जी विक्रताओं को चेताया कि यदि 7 जुलाई के बाद किसी रेहड़ी वाले, सब्जी विक्रेता, दुकानदार, व्यापारी पर सिंगल यूज पॉलीथीन या सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान मिलता है तो उसके सामान को जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना भी किया जाएगा। इसके साथ ग्राहकों के भी चालान किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर