Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिला के बेरी थाना क्षेत्र के गांव वजीरपुर में एक युवक ने अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि उसने यह कदम पत्नी से विवाद के चलते तनाव में आकर उठाया। पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच की और पोस्टमार्टम करवा कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।
गांव वजीरपुर का 37 वर्षीय प्रवेश गांव में ही अपने माता-पिता से अलग दूसरे मकान में रहता था। उसने घर में ही गले में फंदा लगाकर जान दे दी। वह लगभग दो महीने से अपने घर में अकेला रहता था और दो दिन से अपने घर से बाहर नहीं निकला था। बुधवार की दोपहर एक मिस्त्री लोहे की पुरानी चद्दर खरीदने के लिए प्रवेश के घर आया और घर का दरवाजा खटखटाया। उसने कई बार आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी शोर मचाने के बावजूद अंदर से दरवाजा नहीं खुला। आखिर पड़ोसियों की सहमति से मिस्त्री साथ वाले मकान के रास्ते प्रवेश के घर की छत पर चढ़ा और अंदर उतर कर देखा तो माजरा कुछ और ही मिला। घर में बंधे एक फंदे से प्रवेश की लाश लटक रही थी। मिस्त्री ने तुरंत प्रवेश के माता-पिता और अन्य लोगों को बताया। बेरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच आरंभ की। फॉरेंसिक जांच विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई, जिसने आवश्यक साक्ष्य इकट्ठे किए। प्रवेश के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अत्यधिक शराब पीने का आदी था, जिसकी वजह से घर में झगड़ा रहता था। उसकी पत्नी भी दो महीने पहले झगड़ कर अपने मायके चली गई। इसके बाद से इनका पांच वर्षीय बेटा भी अपनी दादी के पास रहता है। सारी परिस्थितियों को देखने से साफ है कि प्रवेश ने घरेलू हालात से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों, पड़ोसियों और अन्य लोगों से पूछताछ के आधार पर निकले निष्कर्ष के आधार पर पुलिस ने इत्तेफाकिया घटना होने की सूचना दर्ज कर ली। पोस्टमार्टम करवाने के बाद प्रवेश का परिजनों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज