Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 02 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार रात महेश के सुर्खितला घाट पर एक एक मछली व्यवसायी की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुडों नामक स्थानीय मछली व्यवसायी गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गए। बुधवार सुबह श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुदीप सरकार, एसीपी शुभंकर विश्वास, श्रीरामपुर और रिसड़ा नगरपालिकाओं के चेयरमैन क्रमशः गिरिधारी साहा और विजय सागर मिश्रा और श्रीरामपुर के पूर्व चेयरमैन अमिय मुखर्जी मौजूद थे। ये सभी घटनास्थल पर पहुंचे। सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सभी ने घाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा संबंधी पहलुओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के बाद एसडीओ शंभुदीप सरकार ने घोषणा की कि सुर्खितला घाट को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घाट पर अब कोई स्नान या अन्य गतिविधि नहीं कर सकेगा। यहां बार-बार डूबने की घटनाएं हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीनों में इसी घाट पर गंगा में डूबने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने घाट को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि घाट को स्थायी रूप से सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक गंगा नदी में डूबे मछली व्यवसायी की तलाश जारी थी। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय