Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आत्मदाह की धमकी पर उपायुक्त ने किया था निलंबित
चंडीगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के अंबाला में बुधवार को आत्मदाह की कोशिश कर रही एक महिला सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले मंगलवार को जिला उपायुक्त की तरफ से महिला सरपंच को निलंबित किया गया था।
माजरा गांव की सरपंच नेहा शर्मा ने पंचायत की जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि लगातार पत्र लिखने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए वह आत्मदाह करेंगी। मंगलवार रात जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सरपंच नेहा शर्मा को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आत्मदाह की धमकी देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। बुधवार सुबह नेहा शर्मा ने इसके विरोध में गांव में रैली निकाली। इसके बाद वह शहजादपुर के त्रिवेणी चौक पर पहुंच गईं और खुद को आग लगाने की कोशिश की। तभी पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सरपंच के समर्थकों और पुलिस में झड़प भी हुई।
महिला सरपंच नेहा शर्मा ने कहा कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। पंचायत ने रेजोल्यूशन पास किया कि इनसे कब्जा खाली कराया जाएगा। हमने इसे लेकर प्रशासन को पत्र लिखे थे। 24 जून को कब्जा खाली कराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्त की गई। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी माजरा गांव पहुंचे, लेकिन कब्जा खाली करवाए बगैर लौट गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा