Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिला प्रशासन को गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के निपटारे के लिए बधाई
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आयोजित
रोहतक, 2 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत, भूगर्भ एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जिला में गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा हर माह परिवेदना समिति की बैठके आयोजित कर नागरिकों को न्याय दिलवाया जा रहा है। बुधवार को कृष्ण लाल पंवार जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के एजेंडे में शामिल 15 शिकायतों के अलावा तीन पुरानी शिकायतों की सुनवाई करते हुए 17 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा एक शिकायत की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने आंख में मोतियाबिंद का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। इस समिति में अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन तथा आंखों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जांच के रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद शिकायतकर्ता को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा।
वन सिटी के खिलाफ शिकायत में बिल्डर के विरुद्ध दर्ज हो एफआईआर :
खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिकायतकर्ता यशवीर राठी इत्यादि की शिकायत की सुनवाई करते हुए ओमेक्स सिटी के अधिकारियों को एक माह में बैंक लोन गारंटी की 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओमेक्स सिटी के प्रबंध निदेशक के ओएसडी राधे श्याम से इस बारे में शपथ पत्र पर अपने समक्ष हस्ताक्षर करवाए। उन्होंने कहा कि यदि समय पर लोन गारंटी की राशि जमा नहीं करवाई गई तो एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हिसार जिला के बडछप्पर निवासी राजकुमार की शिकायत की सुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों को बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल