Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 2 जुलाई (हि.स)। नक्सलबाड़ी के हातिघिसा में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से सिंचाई कैनल पर बनाये गए पुलिया को प्रशासन ने तोड़ दिया है। आरोप है कि सिंचाई कैनल के किनारे की जमीन को बेचने के लिए भू-माफियाओं ने सिंचाई कैनल पर अवैध रूप से कंक्रीट की पुलिया बना दी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद बुधवार को भूमि एवं भूमि राजस्व विभाग ने अभियान चलाकर पुलिया को ध्वस्त कर दिया। नक्सलबाड़ी के भूमि एवं भूमि राजस्व अधिकारी दीपांजन मजूमदार ने कहा कि सिंचाई कैनल पर बिना अनुमति के अवैध रूप से कंक्रीट की पुलिया निर्माण किया गया था। जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। भू-माफिया अवैध रूप से पुलिया निर्माण कर सड़क बनाने का काम कर रहे थे। ताकि अवैध रूप से सरकारी जमीन को बेचा जा सके। उन्होंने कहा कि लगातार सभी सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाई जा रही है। जहां बोर्ड नहीं लगी है वहां लगाई जा रही है। इसके साथ-साथ सरकारी जमीन पर निगरानी रखी जा रही है। ताकि कोई अवैध निर्माण या कब्जा नहीं कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार