झज्जर : टेंट हाउस कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
कई साल से टेंट हाउस में नौकरी करता था उत्तर प्रदेश का सुनील
गांव भदानी, जिला झज्जर।


झज्जर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले के गांव भदानी में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था और कई साल से इस टेंट हाउस में नौकरी कर रहा था। खुद को फांसी लगाने से पहले उसने अपने एक परिचित को फोन करके सूचना दी और फंदे से झूल गया। युवक द्वारा जान देने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

उत्तर प्रदेश का 27 वर्षीय सुनील करीब नौ साल से गांव भदानी में एक टेंट हाउस में काम करता था। वह टेंट हाउस के अंदर ही रहता था। मंगलवार देर रात सुनील ने टेंट हाउस में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने पहले अपने एक परिचित को फोन करके बताया और गले में रस्सी का फंदा डालकर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। टेंट हाउस में काम करने वाला एक अन्य युवक इसी परिसर के दूसरे कमरे में सोया हुआ था। लेकिन उसको सुनील की गतिविधियों का आवास नहीं हुआ। सुबह उठा तो दूसरे कमरे में सुनील को मृत अवस्था में फंदे से लटकता हुआ पाया। उसने टेंट हाउस मालिक को जानकारी दी। वह तुरंत मौके पर पहुंचे। फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस शीघ्र ही घटनास्थल पहुंच गई और जांच आरंभ की। टेंट हाउस के दूसरे कर्मचारी, टेंट हाउस मालिक और अन्य लोगों से पूछताछ की गई। झज्जर से फॉरेंसिक जांच टीम भी बुलाई गई। इस टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठे किए। सुनील के परिजनों को सूचना देकर उन्हें बुलाया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेज दिया। मंगलवार दोपहर को पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने सुनील का शव परिजनों को सौंप दिया। सुनील द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज