Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों
में मौत हो गई, जिससे विभाग में शोक और सवालों का माहौल बन गया है। मृतक झज्जर निवासी
48 वर्षीय सुनील लंबे समय से सोनीपत पुलिस लाइन में कार्यरत थे और वहीं बने क्वार्टर
में अकेले रहते थे। वह पिछले 15 दिनों से छुट्टी पर थे। मंगलवार को उनका शव उनके आवास
से संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार, सुनील को हाल ही में सब-इंस्पेक्टर के
पद पर पदोन्नत किया गया था, लेकिन एक शिकायत के आधार पर उन्हें पुनः असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
बना दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद वह मानसिक रूप से परेशान थे या नहीं, यह जांच का
विषय है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे
में लेकर सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल
संस्थान भेजा गया। साथ ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित
किए हैं।
पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या
है या किसी अन्य कारण से हुई मृत्यु। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहराई से जांच
की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो
सकेगा। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना