Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। नदिया ज़िले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेशी तस्करों के बीच बुधवार को एक बार फिर मुठभेड़ हुई। तस्करों द्वारा बीएसएफ के जवान पर घातक हमला किए जाने के बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया। घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आने वाली 32वीं बटालियन की हल्दरपाड़ा सीमा चौकी क्षेत्र की है।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, घटना दोपहर लगभग 12:10 बजे हुई, जब खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने हल्दरपाड़ा सीमा क्षेत्र में घात लगाई थी। तभी चार से पांच बांग्लादेशी तस्कर नदी पार कर भारतीय सीमा में घुसे। जवानों ने तस्करों को चेतावनी दी, लेकिन वे नहीं रुके और हाथों में धारदार हथियार लिए हुए आक्रामक रूप से आगे बढ़ते रहे।
बीएसएफ के मुताबिक, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक जवान ने हवा में चेतावनी स्वरूप एक राउंड फायर किया, लेकिन इसके बाद तस्करों ने और उग्र होकर एक जवान पर हमला कर दिया। साथी जवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्सास राइफल से फायर किया, जिससे एक तस्कर के पेट में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। अन्य तस्कर मौका देखकर बांग्लादेश की ओर भाग निकले।
घायल तस्कर को तुरंत कृष्णागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीएसएफ का एक जवान भी हमले में घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल से बीएसएफ ने एक कटर और चार धारदार हथियार बरामद किए हैं। मृत तस्कर का शव और बरामद सामान आगे की कार्रवाई के लिए कृष्णागंज थाने को सौंप दिया गया है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों की गतिविधियों और हमलों को लेकर कई बार बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) से औपचारिक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने के कारण तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ राष्ट्रहित में सीमा की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। घटना के बाद से क्षेत्र में बीएसएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर