Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यमुनानगर, 2 जुलाई (हि.स.)। थाना बुड़िया के अंतर्गत गांव फतेहपुर के बात्ता पुल पर एक बुजुर्ग की लावारिस एक्टिवा मिली है। इस पर कपड़े, चप्पल, मोबाइल रखे मिले। आशंका जताई जा रही है कि उसने पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाई है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोर व पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे।
डायल 112 के पुलिसकर्मी हरदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली की फतेहपुर के बात्ता पुल पर एक लावारिस एक्टिवा खड़ी है और उस पर कपड़े, मोबाइल व चप्पल आदि रखे हैं। आशंका है कि व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी है। सूचना पर पुलिस, गोताखोर और एसटीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एक्टिवा वाला व्यक्ति राजेंद्र मेहता (61) दुकानदार है और यमुनानगर की कालिंदी कॉलोनी का निवासी है। परिवार अभी कुछ भी कहने की तैयार नहीं। फिलहाल सर्च अभियान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग