Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में शराब ठेके से नकदी चोरी कर फरार हुए दाे कारिंदाें में से एक को पुलिस ने धर दबोचा है। मामले में त्वरित
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकद रकम भी बरामद की है।
प्रहलादपुर किडौली निवासी अनिल कुमार ने थाना खरखौदा में 29
जून 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने हलालपुर गांव में शराब का ठेका लिया हुआ है।
ठेके पर सौरव यादव व कुलदीप यादव बतौर सैल्समैन कार्यरत थे। 27 जून को ठेके की कुल
नकदी एक लाख सात हजार 300 रुपये थी। रात के समय दोनों सैल्समैन नकदी लेकर दुकान पर ताला
लगाकर फरार हो गए। अगले दिन सुबह जब मालिक ठेके पर पहुँचे तो ताला लगा मिला, जांच में
दोनों द्वारा नकदी लेकर भागने की पुष्टि हुई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज
कर जांच शुरू की। जांच अधिकारी मुख्य सिपाही सुमित ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते
हुए आरोपी कुलदीप को मैनपुरी, उत्तर प्रदेश से मंगलवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार
आरोपी के पास से 20 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई। बुधवार को उसे अदालत में पेश
किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम अब फरार
दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना