Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी तथा जिन विकास कार्यों की प्रशासनिक अनुमति मिल गई है, उन विकास कार्यों को अधिकारी तय समय सीमा के अंदर पूरा करें। साथ ही कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं जन स्वास्थ्य विभाग का जनता से सीधा जुड़ाव है, क्योंकि दोनों ही विभागों की सेवाएं जनता की मूलभूत सुविधाओं में शामिल हैं। ऐसे में जनता को सभी सेवाओं का समय पर लाभ मिले, क्योंकि जनता के हित सर्वोपरि हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो भी ठेकेदार कार्य करें, उस ठेकेदार के कार्यों को अधिकारी चेक करें तथा विकास कार्यों में संतुष्टि होने के बाद ही उसे एनओसी दें। दोनों विभागों के एसडीओ और जेई विशेष तौर पर फील्ड में रहें और कार्यों की गुणवत्ता को भी चेक करें।
मंत्री ने कहा कि जून के अंत तक जिन सड़कों के किसी कारणवश पैचवर्क रह गए हैं, उन्हें पूरा करें ताकि कोई दुर्घटना न घटे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें आगामी दिसंबर तक पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है, वहां समस्या के समाधान के लिए प्रपोजल व एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजें, ताकि समय रहते उसकी स्वीकृति दिलाई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा