गोहाना में राष्ट्रीय प्रशिक्षण मतदान सेमिनार आयोजित
सोनीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। निष्पक्ष और सुव्यवस्थित चुनाव संचालन सुनिश्चित करने हेतु गोहाना के गर्ल्स कॉलेज सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय प्रशिक्षण मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने की।
सोनीपत: गोहाना गर्ल्स कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय प्रशिक्षण मतदान कार्यक्रम में एडीसी लक्षित सरीन।


सोनीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। निष्पक्ष और सुव्यवस्थित चुनाव संचालन सुनिश्चित करने हेतु

गोहाना के गर्ल्स कॉलेज सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय प्रशिक्षण मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया

गया। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण

का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है।

प्रशिक्षण सेमिनार में गोहाना क्षेत्र के सभी बीएलओ (बूथ स्तर

अधिकारी) ने हिस्सा लिया। बीएलओ को चुनाव से संबंधित सभी तकनीकी और व्यवहारिक जानकारियों

से अवगत कराया गया। यह प्रशिक्षण 2 जुलाई से 8 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं

6 बजे तक चलेगा। इसके बाद अगला चरण बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 9 जुलाई से 15 जुलाई

तक आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता गोहाना एसडीएम अंजली श्रोत्रिय करेंगी। कार्यक्रम

के दौरान प्रवक्ता अनिल मलिक, मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य अनिल गोयल जोली गांव,

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डॉ. परमजीत, कानूनगो पवन सहित सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण अभियान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना