नारनौल में भगवान कार्तिक जी की मूर्ति को किया खंडित
नारनौल, 2 जुलाई (हि.स.)। नारनौल के कुलताजपुर रोड स्थित 12 ज्योतिर्लिंग एवं नौ नाथों के मंदिर में मंगलवार रात्रि को कुछ बदमाशों ने शिवालय में भगवान कार्तिक जी की मूर्ति को खंडित कर दिया, जिसका पता बुधवार को सुबह लगा। आ‌श्रम के महन्त कमलनाथ ने बताया क
नारनौल में भगवान कार्तिक जी की मूर्ति को किया खंडित


नारनौल, 2 जुलाई (हि.स.)। नारनौल के कुलताजपुर रोड स्थित 12 ज्योतिर्लिंग एवं नौ नाथों के मंदिर में मंगलवार रात्रि को कुछ बदमाशों ने शिवालय में भगवान कार्तिक जी की मूर्ति को खंडित कर दिया, जिसका पता बुधवार को सुबह लगा।

आ‌श्रम के महन्त कमलनाथ ने बताया कि इससे पहले भी असामाजिक तत्वों ने नाथ की एक मूर्ति को खंडित कर दिया था लेकिन उस समय हमने सोचा कि बंदर या किसी और की वजह से यह मूर्ति खंडित हुई है। आज दोबारा यही कार्य होने से हमें पूरा संदेह उन लोगों पर है जो पिछले एक माह से हमें परेशान कर रहे हैं और जिसको लेकर एक शिकायत भी पुलिस को दी हुई है।

मंदिर में लगे कैमरे में भी उनकी फोटो कैद हुई है। उन्होंने महन्त कमलनाथ को मारने की धमकी भी दी है, जिसकी शिकायत महन्त कमलनाथ ने पुलिस को दी हुई है। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस से आश्रम की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला