सिरसा: एनटीए निदेशक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सिरसा, 2 जुलाई (हि.स.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की निदेशक डॉ. अर्चना शुक्ला ने एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत बुधवार को गांव नेजिया खेड़ा के शिव धाम में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्
गांव नेजिया खेंड़ा में पौधारोपण करती एनटीए निदेशक।


सिरसा, 2 जुलाई (हि.स.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की निदेशक डॉ. अर्चना शुक्ला ने एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत बुधवार को गांव नेजिया खेड़ा के शिव धाम में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। केवल पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उसकी पूरी तरह से देखभाल करना भी हम अपनी जिम्मेदारी समझें। ताकि हमारी धरा हरी भरी हो और हमें स्वच्छ-स्वस्थ वातावरण मिले।

वन मंडल अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, डिपार्टमैन्ट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ. अर्चना शुक्ला सिरसा जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बरसाती सीजन में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी उचित देखभाल भी करें। इस दौरान वन राजिक अधिकारी हरिपाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मंदीप बैनीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma