Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बैरकपुर, 2 जुलाई (हि.स.)।
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जगद्दल पुलिस स्टेशन ने साइबर ठगी के एक मामले में तत्परता और दक्षता का परिचय देते हुए पैंसठ हजार की ठगी गई राशि बरामद कर उसे वास्तविक पीड़ित को सौंप दिया। यह बरामदगी 30 जून को की गई, और पुलिस द्वारा संबंधित धनराशि औपचारिक रूप से बुधवार को शिकायतकर्ता को लौटाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एक स्थानीय नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से उनके बैंक खाते से पैसंठ हजार राशि निकाल ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जगद्दल थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच शुरू की। पुलिस ने डिजिटल ट्रांजैक्शन ट्रेस कर ठगी गई राशि को ट्रैक किया और संबंधित बैंक और भुगतान माध्यमों के सहयोग से उसे होल्ड कराकर सुरक्षित किया।
बरामद राशि को वापस लौटाने के लिए जगद्दल थाने में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पीड़ित को राशि सौंपी गई। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता पुलिस की समर्पित साइबर सेल टीम और तकनीकी विशेषज्ञों के समन्वय का परिणाम है।
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश पर विश्वास कर अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत निकटतम थाना या साइबर अपराध शाखा से संपर्क करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय