Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 2 जुलाई (हि.स.)। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने सिरसा के तहसीलदार के बाद अब जिला परिषद के सीईओ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगली बारी सीईओ व बीडीपीओ की होगी। विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि इस संबंंध में उन्होंने पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से बात कर सीईओ व बीडीपीओ सिरसा व चौपटा भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विधायक की शिकायत के बाद सिरसा के तहसीलदार काे सस्पेंड किया गया था।
विधायक सेतिया कहा कि सरकार की काफी स्कीमें हैं। जैसे मनरेगा व अन्य। सही से काम नहीं हो रहा। ऊपर से पैसा आ रहा है, पर धरातल पर लग नहीं रहा। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े बैनर बनवाकर विधानसभा में लेकर जाऊंगा, जहां पर बताऊंगा कि ये है सरकार की स्कीमें। इस पर जवाब देना होगा। सिरसा के रेस्ट हाउस में बुधवार को मीडिया से बातचीत में सेतिया ने कहा कि तहसील में लंबे समय से पैसों का खेल चल रहा था। शिकायतें मिलने पर उन्होंने सबूत जुटाए और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिस पर ट्रेलर वन लिखा था। तहसीलदार के दो-तीन और वीडियो उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार मामले में बैनर बनवा कर विधानसभा ले जाएंगे।
विधायक ने बताया कि आधे से ज्यादा क्षेत्र में रजिस्ट्री बंद होने से लोग और प्रॉपर्टी डीलर परेशान थे। इसी का फायदा उठाकर तहसीलदार ने सरेआम दुकानदारी शुरू कर रखी थी। उन्हें पता था कि वहां रिश्वत ली जा रही है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। सेतिया ने जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष पर भी आरोप लगाते हुए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से शिकायत की है कि सीईओ और बीडीपीओ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के गांवों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। विकास के लिए आने वाली धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
गोकुल सेतिया ने कहा कि नशा तस्करों को अवश्य ही किसी का सहयोग मिल रहा है। इसलिए ऐसे लोगों को बेनकाब करना होगा। विधायक गोकुल सेतिया ने दोहराया कि भ्रष्ट अधिकारियों व नशा कारोबारियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनसहयोग से ऐसे लोगों के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma