हरियाणा सरकार ने सात आईपीएस एवं तीन एचपीएस बदले
- दो एचसीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा चंडीगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करके प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रदेश की गृह सचिव सुमिता मिश्रा की तरफ से जारी किए आदेशानुसार वर्ष 1991 बैच के आईपी
हरियाणा सरकार ने सात आईपीएस एवं तीन एचपीएस बदले


- दो एचसीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा

चंडीगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करके प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रदेश की गृह सचिव सुमिता मिश्रा की तरफ से जारी किए आदेशानुसार वर्ष 1991 बैच के आईपीएस आलोक कुमार को अब कमांडेंट होमगार्ड तथा सिविल डिफेंस का निदेशक बनाया गया है। इसी प्रकार 2003 बैच के आईपीएस राकेश कुमार आर्य को आईजी स्टेट क्राइम ब्रांच, 2004 बैच के बी.सतीश बालन को आईजी एसटीएफ व आईजी जेल का प्रभार सौंपा गया है। 2005 बैच के आईपीएस मनीष चौधरी अब आईजी सीआईडी के साथ-साथ आईजी रेलवे एंड कमांडो, 2006 बैच के आईपीएस अशोक कुमार को आईजी पीटीसी सुनारियां, 2007 बैच के आईपीएस सिमरदीप सिंह को आईजी लॉ एंड आर्डर, नाजनीन भसीन को आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी बनाया गया है। इसी प्रकार एचपीएस भारती डबास को एसपी एसीबी हरियाणा, अनिल कुमार को डीसीपी गोहाना तथा तान्या सिंह को डीएसपी हरियाणा मानवाधिकार आयोग के पद पर तैनात किया गया है।

दूसरी तरफ सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव की ओएसडी हिना बिंदलिश को विदेश सहयोग विभाग के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा रोडवेज, फरीदाबाद की महाप्रबंधक सुश्री शिखा को जिला परिषद तथा डीआरडीए, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा