Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत शहर के समुचित विकास के लिए सभी विभागों को शहरी विकास
प्राधिकरण (एसएमडीए) के साथ समन्वय से कार्य करना होगा। यह निर्देश शहरी विकास के सलाहकार
डीएस ढेसी ने बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित द्वितीय जिला समन्वय बैठक में दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले की किसी भी ड्रेन से एक बूंद भी बिना शोधित पानी यमुना
नदी में नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने जीएम रोडवेज द्वारा बनाए जा रहे नए बस अड्डे की प्रगति
की जानकारी ली और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही एसएमडीए कार्यालय
निर्माण की स्थिति पर जानकारी लेते हुए कहा गया कि शेष कार्यों के लिए जुलाई में नया
टेंडर जारी कर दिया जाएगा और इस वित्तीय वर्ष में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
बहालगढ़ रोड व बढ़मलिक-जठेड़ी रोड पर जलभराव की स्थिति पर
भी चर्चा हुई। नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि ड्रेन की सफाई करवाई गई है,
जबकि एचएसआईडीसी के अधिकारी ने बताया कि सीईटीपी 10 एमएलडी की क्षमता के विरुद्ध
9.5 एमएलडी पर कार्य कर रहा है। इस पर उपायुक्त को समाधान के निर्देश दिए गए। कुंडली
मेट्रो, इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, अटेरना एसटीपी की प्रगति और कुंडली शहर
की सीवरेज व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई। फेंसिंग कार्य का 900 मीटर कार्य
पूरा हो चुका है। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों से जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर
प्रभावी रूप से कार्य करने की अपील की।
मीटिंग में एसएमडीए की सीईओ ए मोना श्रीनिवासन, उपायुक्त सुशील
सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसएमडीए की
अतिरिक्त सीईओ वीना हुड्डा, एसीयूटी गौरव दिल्होर, एसडीएम सुभाष चंद्रा, एसीपी जीत
सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना