Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 02 जुलाई (हि.स.)। एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की मांग में एनजेपी थाने में ज्ञापन सौंपा। बुधवार को एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निरंजन आचार्य के नेतृत्व में थाने में ज्ञापन सौंपा गया।
इस दिन निरंजन आचार्य ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी, डकैती और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है। महिलाएं न घर न बाहर सुरक्षित है। आये दिन लूट-छिनतई की घटना बढ़ रही है। जिस वजह से कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और बदमाशों पर लगाम लगाने में सक्रिय भूमिका निभाने की मांग में ज्ञापन के माध्यम से अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार