राज्य में कॉलेज-विश्वविद्यालयों में दाखिले की समयसीमा बढ़ी, अब 15 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.) । राज्य सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की समयसीमा बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा विभाग की केंद्रीयकृत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अब 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। यह जानकारी राज्य के शिक्षा वि
ब्रात्य बसु


कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.) ।

राज्य सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की समयसीमा बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा विभाग की केंद्रीयकृत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अब 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। यह जानकारी राज्य के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत को दो सप्ताह पूरे हो गए हैं। अब तक तीन लाख 25 हजार 342 छात्रों ने नामांकन कराया है और कुल 18 लाख 24 हजार 914 आवेदन दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 2,901 छात्र अन्य राज्यों के निवासी हैं।

अधिकारी ने यह भी बताया कि छात्रों की सहायता के लिए पोर्टल पर उपलब्ध ‘चैटबॉट बीणा’ ने अब तक 33 हजाल267 सवालों के जवाब दिए हैं।

इस बीच, मंगलवार सुबह 10 बजे से राज्य के दो अहम शिक्षा पोर्टल — बंगाल शिक्षा पोर्टल और एसएससी के 'उत्सश्री' पोर्टल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन पोर्टलों को सात जुलाई को सुबह 11 बजे तक बंद रखा जाएगा। माना जा रहा है कि ओबीसी वर्ग से जुड़ी कानूनी जटिलताओं के कारण श्रेणियों में संशोधन करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि बंगाल शिक्षा पोर्टल, उत्सश्री, आईओएसएमएस और स्कॉलरशिप पोर्टल — इन चारों को अब तक नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) द्वारा संचालित किया जाता था। हालांकि, बंगाल शिक्षा पोर्टल और उत्सश्री पोर्टल राज्य की शिक्षा वेबसाइट के अधीन थे, जबकि शेष दो पोर्टल नहीं थे। अब इन चारों पोर्टलों को राज्य सरकार के अधीन लाकर संचालन का जिम्मा वेस्ट बंगाल स्टेट डेटा सेंटर को सौंपा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर