Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर और
भारत केसरी, हिंद केसरी जैसे प्रतिष्ठित खिताबों से सम्मानित पहलवान नवीन मोर ने एक
बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। अमेरिका के अलबामा राज्य स्थित
बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में उन्होंने 130 किलोग्राम
ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम फहराया। यह उपलब्धि
विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि नवीन मोर ने 10 वर्षों के अंतराल के बाद मैट पर
वापसी करते हुए यह स्वर्णिम सफलता अर्जित की है।
सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने
पाकिस्तान के पहलवान को एकतरफा अंदाज में 0-7 से हराया, जबकि फाइनल में मेजबान अमेरिका
के पहलवान को 3-5 से शिकस्त दी। अब 3 जुलाई को वे फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबले में भी
भाग लेंगे, जहां एक और पदक की आशा जताई जा रही है। नवीन मोर का अमेरिका से विशेष रिश्ता
रहा है। इससे पहले भी वे वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2015 में अमेरिका के वर्जीनिया में दो
स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। 2011 में अमेरिका और 2013 में आयरलैंड में उन्होंने स्वर्ण
व रजत पदक हासिल किए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने चीन, कजाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, ओमान,
कनाडा, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के
लिए पदक जीते हैं। गांव लड़सौली निवासी नवीन मोर वर्तमान में कुश्ती के प्रचार-प्रसार
में भी लगे हुए हैं। वे अपने गांव में कुश्ती अकादमी चलाते हैं और नई पीढ़ी को इस पारंपरिक
भारतीय खेल में प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनकी उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना