बंगाल बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी जोरों पर, गुरुवार को होगा भव्य स्वागत समारोह
कोलकाता 2 जुलाई (हि.स)। पश्चिम बंगाल बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। साइंस सिटी में गुरुवार को नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भव्य स्वागत समारोह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित किया गया है, जिसे लेकर पार्टी में हलच
साइंस सिटी में नए अध्यक्ष के लिए जोरदार तैयारी


कोलकाता 2 जुलाई (हि.स)।

पश्चिम बंगाल बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। साइंस सिटी में गुरुवार को नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भव्य स्वागत समारोह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित किया गया है, जिसे लेकर पार्टी में हलचल तेज हो गई है । नए अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है लेकिन पूरे कार्यक्रम की योजना एक अज्ञात नेता जिसे पार्टी के अंदर 'एक्स' नाम से संबोधित किया जा रहा है उसके सम्मान में बनाई गई है ।

राज्य के सभी जिलाध्यक्षों सांसदों और विधायकों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है । कार्यक्रम में केंद्रीय नेता रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे वहीं मंडल अध्यक्षों को भी समय पर साइंस सिटी पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं । यह स्पष्ट है कि पार्टी इस कार्यक्रम में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती ।

हालांकि आमंत्रित सभी नेताओं को भी अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि 'एक्स' वास्तव में कौन है । मंगलवार से कार्यक्रम की तैयारियों में लगे कई वरिष्ठ नेता भी यह अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा। सभी को बस यही जानकारी दी गई है कि गुरुवार को नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा ।

उत्तर बंगाल के कई नेता मंगलवार रात ही कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं ,जबकि कुछ अन्य गुरुवार सुबह फ्लाइट से आने वाले हैं। हालांकि वे सभी 'एक्स' को लेकर अटकलों के आधार पर ही कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं । पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि केवल इतना ही बताया गया है कि गुरुवार को साइंस सिटी में नए अध्यक्ष का सम्मान किया जाएगा।

पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में आया है। वे इस समय दिल्ली में हैं और हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं । बुधवार को वे केंद्रीय नेता रविशंकर प्रसाद के साथ कोलकाता लौटने वाले हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन रवि शंकर प्रसाद की अगुवाई में ही होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय