Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 02 जुलाई (हि. स.)। शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बंगीय हिंदू महामंच की ओर से बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान थाने के बाहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
दरअसल, शहर में चोरी, छिनतई, लूट और डकैती जैसे घटनाएं घट रही है। इसी से नाराज होकर बंगीय हिंदू महामंच ने जमकर प्रदर्शन किया। बंगीय हिंदू महामंच के अध्यक्ष विक्रमादित्य मंडल के नेतृत्व में एक विरोध रैली थाना मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से निकली जो धीरे-धीरे सिलीगुड़ी थाने तक पहुंची। रैली में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर लेकर अपराध और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ थाने के बाहर नारेबाजी की।
बंगीय हिंदू महामंच के अध्यक्ष विक्रमादित्य मंडल ने कहा शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। आये दिन आपराधिक घटनाएं घट रही है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के मेयर सिर्फ 'गुंडा गैंग' चलाने में व्यस्त हैं सुरक्षा से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
वहीं, पुलिस आम जनता की सेवा करने की बजाय तृणमूल नेताओं की मेहमान नवाज़ी में लगी है। उन्होंने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर की इस्तीफे की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार