ममता बनर्जी बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था से कर रही हैं खिलवाड़ : अमित मालवीय
कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ‘खिलवाड़’ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि रा
अमित मालवीय


कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.) ।

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ‘खिलवाड़’ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘स्वास्थ्य साथी’ में भारी भ्रष्टाचार और सरकारी अस्पतालों से निजी क्लीनिकों तक मरीजों को भेजने के 'रेफरल रैकेट' के कारण आम लोग पीड़ित हो रहे हैं।

मालवीय ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जारी एक बयान में उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी इलाके की एक घटना का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि वहां एक मरीज को पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने इलाज करने की बजाय अपने निजी क्लीनिक में आने को कहा। आरोप है कि डॉक्टर ने उस मरीज का गलत तरीके से 'एपेंडिक्स' का ऑपरेशन कर दिया, जबकि वह केवल हर्निया ऑपरेशन के लिए गया था, ताकि स्वास्थ्य साथी योजना के तहत फर्जी बिल बनाकर पैसे वसूले जा सकें।

मालवीय ने कहा, एक व्यक्ति सामान्य हर्निया ऑपरेशन के लिए पानीहाटी राज्य अस्पताल गया था, लेकिन सरकारी डॉक्टर बिश्वजीत दास ने उसे अपने निजी क्लीनिक में आने को कहा। पैसे वसूलने के लिए झूठा एपेंडिसाइटिस का निदान कर दिया गया और गलत ऑपरेशन कर दिया गया!

उन्होंने आगे कहा कि यह कोई एकल मामला नहीं है, बल्कि बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था की एक कड़वी सच्चाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ मरीजों को जानबूझकर रेफर किया जा रहा है जिससे उनकी जान खतरे में पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ 'स्वास्थ्य साथी' कार्ड असली बीमारियों को कवर नहीं करता और बेईमान डॉक्टर इसी का फायदा उठाकर मासूम जानों से खेल रहे हैं।

मालवीय ने सवाल उठाया, और कितनी जानें बर्बाद होंगी, तब जाकर इस व्यवस्था की जवाबदेही तय होगी?

गौरतलब है कि 'स्वास्थ्य साथी' योजना लंबे समय से विवादों में रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर यह आरोप भी लगता रहा है कि उन्होंने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को जानबूझकर बंगाल में लागू नहीं होने दिया, ताकि अपनी योजना को प्राथमिकता दी जा सके।

बीते महीने कोलकाता के सिंथी इलाके में स्थित 'सरजू नर्सिंग होम' को लेकर भी विवाद हुआ था, जहां एक मरीज को 'स्वास्थ्य साथी' कार्ड होने के बावजूद मुफ्त इलाज देने से इनकार कर दिया गया था। खास बात यह है कि यह नर्सिंग होम हुगली जिले के श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय का है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर