Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरोही, 2 जुलाई (हि.स.)। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को सिरोही जिले के स्वरूपगंज स्थित कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारकर नकली बायोडीजल के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में अवैध बायोडीजल का जखीरा मिला, जो बिना लाइसेंस और गुणवत्ता प्रमाणन के तैयार कर बाजार में डीजल के नाम पर बेचा जा रहा था। मंत्री ने इसे राज्यभर में फैले एक बड़े घोटाले का हिस्सा बताया है।
छापे में यह भी सामने आया कि फैक्ट्री बिना टैक्स जमा किए बिक्री कर रही थी, जिससे सरकारी राजस्व को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया। इसके साथ ही पर्यावरणीय मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही थी। फैक्ट्री के संचालन में आवश्यक दस्तावेज, लाइसेंस और प्रमाणपत्र नहीं पाए गए।
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने खुलासा किया कि फैक्ट्री से जुड़ा एक व्यक्ति अकेले 307 करोड़ रुपए का घोटाला कर चुका है। उन्होंने बताया कि इस रैकेट से राज्यभर में लगभग 12 और संस्थाएं भी जुड़ी हो सकती हैं। मंत्री ने अधिकारियों को सभी दस्तावेज जब्त कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
फैक्ट्री पर कार्रवाई के बाद उद्योग विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त जांच टीम गठित कर दी गई है। आने वाले दिनों में राज्यभर में इसी तरह की संदिग्ध फैक्ट्रियों पर भी छापेमारी की जाएगी। मंत्री मीणा ने कहा कि किसानों और आम लोगों के साथ किसी भी प्रकार का धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटिया बायोडीजल किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। हम लगातार ऐसी फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे।
मंत्री ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधा और कहा कि डोटासरा जल्द ही पूरी तरह एक्सपोज होंगे। उनके खिलाफ कुछ सबूत एसओजी को सौंपे गए हैं। उन्होंने डोटासरा से जुड़े छह आरएएस अधिकारियों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उनका काला चिट्ठा खोल दूं तो भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
मीणा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। उनकी सरकार ने अब तक 56 थानाधिकारियों और आरपीएससी के दो सदस्यों को जेल भेजा है। कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में नकली बीज, खाद और कीटनाशकों ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दीं। किसान का खेत बंजर हो गया। यह सब कांग्रेस सरकार की लापरवाही का नतीजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित