पलवल में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार
पलवल, 2 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिला पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साढे छह लाख रुपये कीमत की 250 पेटी शराब बरामद की है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके साथियों की तलाश जारी है। एएनसी पलवल प
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व बरामद अवैध शराब।


पलवल, 2 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिला पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साढे छह लाख रुपये कीमत की 250 पेटी शराब बरामद की है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके साथियों की तलाश जारी है।

एएनसी पलवल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गदपुरी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर मांदकोल-फतेहपुर बिल्लौच रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया और तलाशी में उसमें देसी मस्ताना शराब की 250 पेटियां मिलीं।

पुलिस ने पिकअप चालक त्रिलोकचंद, जो फरीदाबाद के जुनहेडा का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में त्रिलोकचंद ने बताया कि वह यह शराब मंझावली गांव के अमित कौशिक के कहने पर ला रहा था। शराब अगवानपुर, पलवल से एल-1 मालिक नारंग से ली गई थी। आरोपी के पास शराब का कोई वैध परमिट या कागजात नहीं मिला। पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जाएगी। पुलिस अन्य संलिप्त तस्करों की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग