फतेहाबाद:अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली
फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। जिला फतेहाबाद में अपराध पर लगाम कसने और आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत एवीटी स्टाफ फतेहाबाद को बुधवार को सफलता हाथ लगी है। एवीटी स्टाफ ने एक युवक को अवैध पिस्तौल
फतेहाबाद। अवैध पिस्तौल सहित पकड़ा गया युवक।


फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। जिला फतेहाबाद में अपराध पर लगाम कसने और आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत एवीटी स्टाफ फतेहाबाद को बुधवार को सफलता हाथ लगी है। एवीटी स्टाफ ने एक युवक को अवैध पिस्तौल 315 बोर सहित गिरफ्तार कर संभावित गंभीर वारदात को समय रहते विफल कर दिया है। आरोपी की पहचान राजू बाबा उर्फ महंत पुत्र सीमा महंत निवासी गांव काबरेल, हाल नायक मोहल्ला, भट्टू मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना भट्टूकलां में आम्र्स एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। एवीटी प्रभारी उपनिरीक्षक बेदपाल ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए एवीटी स्टाफ की टीम सहायक उपनिरीक्षक रामकिशन के नेतृत्व में भट्टू क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राजू बाबा उर्फ महंत के पास अवैध हथियार है और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए खाबड़ा रोड, भट्टू पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान आरोपी को एक अवैध 315 बोर पिस्तौल सहित मौके पर ही दबोच लिया गया। पिस्तौल को विधिसम्मत कब्जे में लेकर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा