शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक के खिलाफ विधानभवन की सीढ़ियों पर विपक्ष का प्रदर्शन
मुंबई, 16 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ बुधवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने महाराष्ट्र विधानभवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। विपक्षी विधायक लुंगी-बनियान पहनकर कैंटीन कर्मचारी पर कथित हमले और
शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक के खिलाफ विधानभवन की सीढ़ियों पर विपक्ष का प्रदर्शन


मुंबई, 16 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ बुधवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने महाराष्ट्र विधानभवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। विपक्षी विधायक लुंगी-बनियान पहनकर कैंटीन कर्मचारी पर कथित हमले और घटना पर कार्रवाई न करने का विरोध कर रहे थे।

विधानभवन की सीढ़ियों पर आज विपक्षी विधायक लुंगी बनियान पहनकर जमा हुए और कैंटीन कर्मचारी पर शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ के हमले का जोरदार विरोध करने लगे। विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि सत्तापक्ष के विधायक अब आम लोगों की सरेआम पिटाई करने लगे हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे आम नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है। इसी वजह उन्होंने आज यहां सरकार को जागृत करने के लिए प्रदर्शन किया है।

दरअसल, शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ पर आरोप है कि वे केवल तौलिया और बनियान पहने हुए एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में घुस गए और भोजन की कथित खराब गुणवत्ता को लेकर एक कैंटीन कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद एमएलए हॉस्टल के कर्मचारियों ने कैंटीन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीचबचाव के बाद कैंटीन फिर से शुरु कर दी गई। आज विपक्षी विधायकों ने मारपीट करने वाले विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।

इस अवसर पर अंबादास दानवे (विधान परिषद में विपक्ष के नेता), नवनियुक्त एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे, वरिष्ठ विधायक जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस विधान परिषद नेता सतेज पाटिल आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव