कर्क संक्रांति पर अमन-बहाली, खुशहाली,भाईचारे की कामना
जम्मू, 16 जुलाई (हि.स.)। सावन माह की कर्क संक्रांति पर शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम भगवान शिव व सूर्य देवता की विशेष पूजा अर्चना व प्राथना की गई । इस दौरान जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में अमन-बहाली, खुशहाली
शिवसेना की यात्रा प्रबंधों का जायजा लेने बदइंतजामियो को दूर करने मांग।


जम्मू, 16 जुलाई (हि.स.)। सावन माह की कर्क संक्रांति पर शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम भगवान शिव व सूर्य देवता की विशेष पूजा अर्चना व प्राथना की गई । इस दौरान जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में अमन-बहाली, खुशहाली,भाईचारे व लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।

इस मौके पर प्रिंस पौंटी , निदेशक जेडी इवेंट्स की तरफ से प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी , अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, समेत पार्टी के अन्य नेताओं व पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व मां भगवती की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता