Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले में भानुप्रतापपुर के ग्राम शहाकट्टा में किसान कल्याण सिंह उसेंडी काे अपने खेत जाने के दौरान आज बुधवार काे रास्ते में एक वन्य प्राणी भालू ने हमला कर दिया। आस-पास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर भालू को भगाया । जिसके उपरांत घायल कल्याण सिंह को पहले भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कांकेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वन विभाग की टीम घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले जंगल या खेत नहीं जाने की सलाह दी है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में भालू की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इस घटना के बाद गांव और आस-पास के क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी वन्यजीवों की आवाजाही देखी गई है। वन विभाग पीड़ित को वन्यजीव हमला मुआवजा योजना के तहत सहायता दे सकता है। इसके लिए मौके का निरीक्षण और अस्पताल की चिकित्सा रिपोर्ट जरूरी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे