Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोंडागांव, 16 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक कन्या छात्रावास की किशोरी बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है। आज बुधवार काे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन बालिकाओं के संरक्षण, जीवनशैली, पोषण, शिक्षा तथा कैरियर चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवादात्मक चर्चा की गई विशेषज्ञों ने बालिकाओं को इन पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हें जीवन में बेहतर निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम, छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास के समस्त स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही आत्मरक्षा प्रशिक्षण आईटीबीपी से प्रशिक्षित और नेशनल मेडल विजेता अनिल गोटा द्वारा दिया गया, जिन्होंने अपने अनुभवों से बालिकाओं को प्रेरित किया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे