उधमपुर पुलिस ने हेरोइन के साथ 02 कुख्यात नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
उधमपुर ,16 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने अपने एसएचओ के नेतृत्व में बट्टल बल्लियां-लोंडाना रोड पर नियमित गश्त के दौरान जेके 14J-4703 पंजीकरण संख्या वाली एक कार को जाँच के लिए रोका। चालक और सह-चालक की गहन तलाशी लेने पर पुलिस टीम न
उधमपुर पुलिस ने हेरोइन के साथ 02 कुख्यात नशा तस्करों को किया गिरफ्तार


उधमपुर ,16 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने अपने एसएचओ के नेतृत्व में बट्टल बल्लियां-लोंडाना रोड पर नियमित गश्त के दौरान जेके 14J-4703 पंजीकरण संख्या वाली एक कार को जाँच के लिए रोका।

चालक और सह-चालक की गहन तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 12.20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान तरुण शर्मा पुत्र देस राज निवासी सीईओ कार्यालय के पास डंडयाल व सुशांत सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी त्रिलोकी नाथ मंदिर के पास बरियां, उधमपुर। के रूप में हुई है।

इस संबंध में थाना उधमपुर में एफआईआर संख्या 257/2025, धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जाँच शुरू कर दी गई हैl

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता