Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 16 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड पर यात्रा प्रबंधों मे बदइंतजामियो व यात्रा व्यवसायीकरण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल से स्थिति का जायजा लेने व यात्रियों को बेहतर सुविधाए देने को लेकर सख्त निर्देश जारी करने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि यात्रा कुप्रबंधों को लेकर लगातार सवाल उठने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। यात्रा का दो सप्ताह का पड़ाव बीतने के बावजूद अव्यवस्थाओं का दौर जारी है। यात्रा को जाने व लौट कर आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा लगातार बंदइंतजाव्मियो व यात्रा व्यवसायीकरण को लेकर नाखुशी जताई जा रही है।
जम्मू में रेलवे स्टेशन के करीब पंजीकरण के इंतजार में डेरा डाले सैकड़ों श्रद्धालु फुटपाथ व बसों में रात काट रहे हैं प्रशासन की तरफ से मात्र कुछ शौचालयों की व्यवस्था कर खानापूर्ति पूरी कर दी गई है। वहीं ई रिक्शा व आटों चालक यात्रियों से मनमर्जी की वसूली कर खूब चांदी कूट रहे हैं। पहलगाम में मुख्य अधार शिविर नुनवान में अवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं को खासी नाराजगी हैं । कीचड में टैंट लगाए जाने व अन्य कुप्रबंधों को लेकर वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल व अपलोड हो रहे हैं। जिससे धार्मिक आस्था के आहत होने के साथ जम्मू-कश्मीर की छवि प्रभावित हो रही है।
साहनी ने कहा कि वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रियों से पंजीकरण , बिस्तर, टैंट , समान रखने के लिए लाकर आदि के नाम पर वसूली कर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड सुविधाओं को दरकिनार कर अपनी तिजौरिया भरने में लगा है।
साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से स्थिति का जायजा लेने व तत्काल सुविधाओं को बेहतर बनाने के सख्त निर्देश जारी करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता