फतेहाबाद: रोडवेज बस का टायर फटा, बाल-बाल बची दर्जनों यात्रियों की जान
फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। नेशनल हाइवे 9 हिसार रोड पर स्थित गांव धांगड़ के पास बुधवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब सवारियों से भरी एक रोडवेज बस का टायर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। धमा
फतेहाबाद। गांव धांगड़ के पास फटा रोडवेज बस का टायर।


फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। नेशनल हाइवे 9 हिसार रोड पर स्थित गांव धांगड़ के पास बुधवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब सवारियों से भरी एक रोडवेज बस का टायर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। धमाका होते ही ड्राइवर ने बस की स्पीड स्लो की और उसे साइड में किया, जिस वजह से बस पलटने से बच गई और किसी को चोट नहीं आई। घटना हाइवे पर स्थित धांगड़ गांव में फ्लाईओवर की है। रोडवेज बस पानीपत डिपो की थी, जो सिरसा जा रही थी। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद दूसरी बस मंगवाकर सवारियों को आगे के लिए रवाना किया गया। रोडवेज वर्कशॉप से क्रेन भेजकर बस को वर्कशॉप में लाया गया। यहां टायर बदलवाने के बाद बस को रवाना कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो की किलोमीटर स्कीम की बस हिसार से फतेहाबाद की ओर आ रही थी। तभी गांव धांगड़ के पास ओवरब्रिज पर चढ़ते समय धमाके के साथ बस का टायर फट गया। धमाके के बाद बस पलटने से बच गई। उस दौरान बस में दर्जनों लोग सवार थे। इनमें कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। एकदम से हुए इस हादसे से बस में बैठी सवारियां घबरा गईं। एक निजी बैंक के कर्मचारी साहिल कुमार ने बताया कि वह हिसार से इस पानीपत डिपो की बस में सवार हुए थे। जैसे ही बस ओवरब्रिज पर चढ़ी तो अगला टायर फट गया। ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से बस को कंट्रोल किया। इसके बाद बस को रोक कर सवारियों को अन्य बसों में चढ़ाया। एक अन्य यात्री दीपक कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज पर चढ़ने के कारण बस की स्पीड कम थी। बस के परिचालक अमित शर्मा का कहना है कि बस को ड्राइवर जसबीर चला रहा था। टायर नया ही था। टायर क्यों फटा इसका नहीं पता। किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। ड्राइवर ने समय रहते कंट्रोल कर लिया। अब बस रूट पर चला दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा