ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार गांव के समीप मंगलवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र याद
प्रयागराज के मेजा थाने की फोटो


प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार गांव के समीप मंगलवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार गांव निवासी मोहम्मद लतीफ 30 वर्ष पुत्र मुनौवर अली की मंगलवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। यह हादसा गांव के समीप हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिवार से इस संबंध में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर ली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल