आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन ने नकदी और दस्तावेजों सहित खोया हुआ पर्स बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया
जम्मू, 16 जुलाई (हि.स.)। त्वरित कार्रवाई और प्रभावी टीम वर्क के सराहनीय प्रदर्शन के तहत आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन ने शिकायत प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर महत्वपूर्ण दस्तावेजों और नकदी सहित एक खोया हुआ पर्स सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। रघुबीर सिंह खज
आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन ने नकदी और दस्तावेजों सहित खोया हुआ पर्स बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया


जम्मू, 16 जुलाई (हि.स.)। त्वरित कार्रवाई और प्रभावी टीम वर्क के सराहनीय प्रदर्शन के तहत आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन ने शिकायत प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर महत्वपूर्ण दस्तावेजों और नकदी सहित एक खोया हुआ पर्स सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।

रघुबीर सिंह खजूरिया, पुत्र काला सिंह खजूरिया निवासी बडयाल ब्राह्मणा आर.एस. पुरा - सेवा राष्ट्रीय सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष ने अपने पर्स के खो जाने की सूचना दी। गुमशुदा सामान में लगभग 15,000 नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस शामिल थे।

आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह परिहार की देखरेख में गुमशुदा सामान का पता लगाने के लिए तुरंत एक समर्पित पुलिस टीम गठित की गई। स्थानीय खुफिया जानकारी का लाभ उठाकर सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करके और तकनीकी जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करके टीम एक दिन के भीतर 15,280 नकद सहित सभी खोई हुई वस्तुओं को बरामद करने में सफल रही।

बरामद सामान औपचारिक रूप से शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया जिन्होंने पुलिस के समय पर और कुशल प्रयासों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता