दलमा शिव मंदिर में अब नहीं लगेगा एंट्री शुल्क, राज्य सरकार का बड़ा फैसला
पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। सावन माह में दलमा शिव मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने बुधवार को फैसला किया है कि सावन भर किसी भी श्रद्धालु से एंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस निर्णय के बाद हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर
डीएफओ शब्बा आलम


पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)।

सावन माह में दलमा शिव मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने बुधवार को फैसला किया है कि सावन भर किसी भी श्रद्धालु से एंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस निर्णय के बाद हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर से चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वन विभाग के डीएफओ शब्बा आलम ने बताया कि सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश मिला है कि दलमा वन आश्रयणी के रास्ते भगवान शिव के दर्शन के लिए जाने वाले किसी भी भक्त से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। श्रद्धालु चाहे पैदल यात्रा करें या वाहन से जाएं, किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। डीएफओ ने कहा कि यह आदेश बुधवार से ही प्रभावी हो गया है। राज्य सरकार ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। वन विभाग ने दलमा शिव मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।”

गौरतलब है कि सावन के पहले सोमवार से ही दलमा मंदिर में प्रवेश शुल्क लगाने का विरोध शुरू हो गया था। हिंदू संगठनों और भाजपा ने इसे आस्था पर कर बताते हुए जजिया कर करार दिया था और सरकार से तत्काल शुल्क हटाने की मांग की थी। अब सरकार के इस फैसले से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक