मणिपुर में म्यांमार-प्रशिक्षित आरपीएफ-पीएलए उग्रवादी गिरफ्तार
इम्फाल, 15 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के विष्णुपुर ज़िले के कुम्बी थाना क्षेत्र के लइंगौबी मानींग लैकाई इलाक़े से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ-पीएलए) के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता
मणिपुर में गिरफ्तार उग्रवादियों की तस्वीर।


इम्फाल, 15 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के विष्णुपुर ज़िले के कुम्बी थाना क्षेत्र के लइंगौबी मानींग लैकाई इलाक़े से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ-पीएलए) के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान थोंगम इनाओबा मैतेई उर्फ लालाबा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 23 साल है। उसने म्यांमार के एक शिविर में 30 दिनों का बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग लिया था।

गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा बलों ने उसके पास से एक कीपैड वाला मोबाइल फोन सेट और एयरटेल सिम कार्ड जब्त किया। यह कार्रवाई मणिपुर में उग्रवाद पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

राज्यभर में सुरक्षा इंतज़ाम और कड़े कर दिए गए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में, घाटी और पहाड़ी दोनों क्षेत्रों में कुल 111 चेकपॉइंट्स लगाए गए हैं, जहां निगरानी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मणिपुर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तलाशी अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश