झाड़ साहिब में किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका
सरकार ने पैदा किया खाद का संकट, निजी व्यापारी खाद ब्लैक कर किसानों को लूट रहे : मनदीप नथवान
फतेहाबाद। झाड़ साहिब में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते किसान।


फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है जबकि निजी व्यापारियों के गोदाम खाद से भरे पड़े हैं और सरकार की शह पर निजी व्यापारी खाद की ब्लैक कर दोनों हाथों से किसानों को लूटने में लगे हैं। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति इसे किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी। अगर सरकार ने जल्द ही खाद की ब्लैक करने वालों पर कार्रवाई नहीं की और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाई तो किसान सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। यह बात पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने बुधवार को संघर्ष समिति के राज्य कमेटी के आह्वान पर गुरूद्वारा झाड़ साहिब बस अड्डे के समीप किसानों के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। किसानों ने खाद की कमी, महंगी होती बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला फूंका। प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान नेता लवी बाठ ने की। किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति पिछले काफी समय से खाद की कमी का मामला अधिकारियों के सामने उठा रही है लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। अब जब किसानों को फसल के लिए खाद की बेहद जरूरत है तो उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष समिति द्वारा 17 जुलाई को फतेहाबाद और रतिया में निजी व्यापारियों के खाद के गोदामों की चैकिंग करवाई जाएगी। अगर कोई व्यापारी खाद की ब्लैक करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। मनदीप नथवान ने कहा कि किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटने वाली बीजेपी सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन बनकर आई है। एक तरफ खाद की कमी तो दूसरी ओर सरकार ने बिजली की महंगा करके किसानों के जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है। पैसे भरने के बावजूद किसानों को ट्यूब्वैलों के कनैक्शन नहीं दिए जा रहे। किसान संघर्ष समिति मांग करती है कि बिजली के बढ़ाए गए रेट तुरंत वापस लिए जाए। एचटी लाइनों के लिए प्रदेश में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर किसान नेता सुखदीप रंधावा, अमन बाठ, सुरजीत सिंह, बंटी सिंह, गुरमीत सिंह, जीत जठोल, मेवा सिंह, प्रभ सन्धू, पाल सन्धू, सूखा सन्धू, प्रीत सन्धू, हरपाल सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा