Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 16 जुलाई (हि.स.)। कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 निर्बाध रूप से जारी है और पवित्र गुफा की ओर जाने वाले किसी भी मार्ग पर कोई रुकावट नहीं आई है। उन्होंने कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यात्रा स्थगित होने की खबरों को भी खारिज कर दिया।
भ्रामक सूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए संभागीय आयुक्त ने स्पष्ट किया कि तीर्थयात्री बिना किसी रुकावट के लगातार यात्रा कर रहे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। 15 जुलाई, 2025 तक 2.34 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। आज 16 जुलाई को भी यात्री बिना किसी बाधा के बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से आगे बढ़ रहे हैं।
प्रशासन ने मीडिया से आग्रह किया है कि वह यात्रा से संबंधित अपडेट प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से सभी जानकारी सत्यापित करें ताकि तीर्थयात्रियों और जनता में अनावश्यक घबराहट या भ्रम की स्थिति न पैदा हो।
जनता को भी तीर्थयात्रा के बारे में सटीक और समय पर जानकारी के लिए केवल आधिकारिक अपडेट पर ही भरोसा करने की सख़्त सलाह दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता