शिव मंदिर में नंदी बाबा ने पिया दूध,श्रद्धालुओं की लगी लाइन
पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। सावन के पवित्र महीने में परसुडीह स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार की रात एक अद्भुत और रहस्यमय घटना सामने आई। यहां श्रद्धालुओं द्वारा नंदी बाबा की प्रतिमा पर अर्पित किया गया दूध धीरे-धीरे अदृश्य होता दिखाई दिया
नींद को दूध पिलाते श्रद्धालू


पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। सावन के पवित्र महीने में परसुडीह स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार की रात एक अद्भुत और रहस्यमय घटना सामने आई। यहां श्रद्धालुओं द्वारा नंदी बाबा की प्रतिमा पर अर्पित किया गया दूध धीरे-धीरे अदृश्य होता दिखाई दिया। इस घटना को भक्तों ने चमत्कार मानते हुए ईश्वर की विशेष कृपा का संकेत बताया है।

जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई की रात श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में नंदी बाबा को दूध चढ़ाया। उनका कहना है कि प्रतिमा पर अर्पित किया गया दूध नंदी बाबा द्वारा ग्रहण किया गया, जिसे भक्त देख आश्चर्यचकित रह गए। खबर फैलते ही रात में ही सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘नंदी बाबा की जय’ के जयकारों से गूंज उठा।

श्रद्धालुओं ने दीप जलाए, पुष्प अर्पित किए और नंदी बाबा के दर्शन कर इस अद्भुत दृश्य का साक्षी बनने लगे। अब बुधवार की सुबह से भोले नाथ और उनके सवारी नंदी की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई।

मंदिर समिति के सदस्यों ने भी इसे साधारण घटना मानते हुए कहा कि सावन माह में भोलेनाथ और नंदी बाबा की विशेष कृपा क्षेत्रवासियों पर बरस रही है। इस घटना को लेकर लोगों में गहरी श्रद्धा, आस्था और उत्सुकता देखी जा रही है। भक्त इसे सावन के महीने में परसुडीह की धरती पर भगवान शिव की उपस्थिति और आशीर्वाद का संकेत मान रहे हैं।

मंदिर के पुजारी आरके मिश्रा ने भी मंदिर में नंदी बाबा के दूध पीने की पुष्टि की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक