Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत फतेहाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। साइबर थाना फतेहाबाद की एक विशेष टीम ने यहां से 2700 किलोमीटर दूर नागालैंड की राजधानी कोहिमा में दबिश देकर एक संगठित साइबर ठग गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को काबू किया है। वह फिशिंग लिंक भेज कर नागरिकों के बैंक खातों से अवैध रूप से धन की निकासी करते थे। यह गिरोह देश के अन्य राज्यों में भी सक्रिय था और सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पकड़े गए लोगों की पहचान निजामुद्दीन पुत्र मुआसर, मोमिन अहमद पुत्र अब्दुल सलाम, हुसन अहमद पुत्र जमालुद्दीन तीनों निवासी जिला करीमगंज, असम हाल कोहिमा, नागालैंड के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी तकनीकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरोह अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है और देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है। फतेहाबाद थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है। बुधवार को उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई शिकायतकर्ता जोगिन्द्र कुमार, निवासी शिव नगर, फतेहाबाद की शिकायत के आधार पर की गई, जो वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत हैं। उनकी शिकायत के अनुसार 9 दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात लिंक प्राप्त हुआ, जिस पर क्लिक करने के बाद एक एपीके फाइल डाउनलोड हो गई। इसके माध्यम से उनका मोबाइल साइबर ठगों के नियंत्रण में चला गया और उनके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 75,900 की धोखाधड़ी कर ली गई। शिकायत को साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में 22 अप्रैल 2025 को धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने में उप निरीक्षक सतीश कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों से पूछताछ की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों और अन्य संभावित ठगी मामलों की पहचान के लिए डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा