प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखेंगे : माेहन यादव
- मुख्यमंत्री पहुंचे स्पेन, निवेशकों को मध्यप्रदेश की सरल निवेश नीति से करवायेंगे अवगत भोपाल, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार की रात दुबई से विमान द्वारा स्पेन के मैड्रिड पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्य प्
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)


- मुख्यमंत्री पहुंचे स्पेन, निवेशकों को मध्यप्रदेश की सरल निवेश नीति से करवायेंगे अवगत

भोपाल, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार की रात दुबई से विमान द्वारा स्पेन के मैड्रिड पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश को उद्योग संपन्न राज्य बनाने के लिए उनका यह प्रवास दुबई के जैसे ही सफल होगा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में मध्य प्रदेश सहित भारत के सभी राज्य एक छत के नीचे निवेश और उद्योग से रोजगार सम्पन्न बनाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रहे है।

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेश और रोजगार के नये अवसरों को सृजित करने के लिये वहां के उद्योगपतियों को निवेश के लिये सरकार की सरल एवं उपयोगी नीतियों से अवगत करवायेंगे। इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। रोजगार सृजन के साथ तकनीकी उन्नयन और संस्कृति से अवगत होकर निवेशकों के माध्यम से मध्य प्रदेश को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। औद्योगिक विकास और आर्थिक रूप से समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने में उनकी यह यात्रा कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री निवेशकों को पर्यटन, आईटी एवं अधोसंरचना क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिये आकर्षित करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव 13-15 जुलाई काे दुबई प्रवास के दौरान विभिन्न व्यापारिक बैठकों और निवेश संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए। दौरे के समापन पर उन्हाेंने दुबई से एक विशेष संदेश जारी कर इस यात्रा को “विकास यात्रा की एक मजबूत नींव” बताया। उन्‍होंने कहा कि दुबई में हमारा तीन दिवसीय दौरा सफल रहा। व्यापार, तकनीक और निवेश के क्षेत्र में जो संवाद और संभावनाएं बनीं, वे आने वाले समय में निश्चित ही ठोस परिणामों में परिवर्तित होंगी। हमें विश्वास है कि स्पेन का दौरा भी उतना ही सफल रहेगा।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत