भूजल संरक्षण जागरूकता अभियान का सीडीओ ने किया प्रारंभ
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। भूजल संरक्षण अभियान के तहत भूजल सप्ताह का शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के द्वार से जागरूकता रैली को बुधवार सुबह मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ ने बताया कि भूजल संरक्षण के प्रति नग
भूजल सप्ताह का शुभारंभ करते हुए सीडीओ का छाया चित्र


प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। भूजल संरक्षण अभियान के तहत भूजल सप्ताह का शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के द्वार से जागरूकता रैली को बुधवार सुबह मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीडीओ ने बताया कि भूजल संरक्षण के प्रति नगर वासियों एवं ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भूजल सप्ताह की शुरुआत की गई है। अभियान में स्थानीय स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ आज सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय के छात्रों, जनपदीय अधिकारियों के साथ जागरूकता के लिए प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर भूजल रिचार्ज करने के लिए अधिक वर्षा जल संचयन करने तथा उसके विवेकपूर्ण उपयोग काे लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा सीडीओ ने विकास भवन में भूजल बचाओ के संबंध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत किया l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल